Ram Murti Pathak
Dhanbad : धनबाद साइबर अपराधियों के लिए सॉफ्ट टार्गेट बना हुआ है. साइबर अपराधी किराए का मकान लेकर लोगों का एकाउंट खाली करने में लगे हुए हैं. पहले भी शहर में किराए के मकान में ठहरे अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. मकान मालिक भी किराए के लालच में बिना ठीक से पूछ-परख किए ही अपराधियों को किराए पर मकान दे देते हैं और घटना होने के बाद खुद भी मुसीबत में फंस जाते हैं. इसलिए मकान किराए पर देने से पहले किराएदार के बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लें. पुलिस से भी उस व्यक्ति के बारे में वेरिफिकेशन जरूर कराएं. वहीं, निजी स्टाफ रखने से पहले पुलिस से उसका सत्यापन करा लें, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं.
किराए पर मकान देने से पहले पुलिस को दें सूचना
धनबाद में भाड़े पर मकान देना खतरे से खाली नही है. अगर आप किसी को भाड़े पर अपना घर दे रहे हैं, तो स्थानीय थाना को पहले ही इसकी सूचना देना जरूरी है. पुलिस के सत्यापन के बाद ही मकान किराए पर दें. वर्ना अपराधी आपके घर को अपना आशियाना बनाकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
अपराधी इन घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्या कांड
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या 21 मार्च 2017 की शाम यूपी के शूटर अमन सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. अपराधी कुसुम विहार में सिंफर के रिटायर्ड अधिकारी के घर में किराए पर रहते थे. रेकी के बाद नीरज सिंह, उनके निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, चालक घलटू और समर्थक अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
अपार्टमेंट से दर्जनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी
बेकारबांध के एक अपार्टमेंट से धनबाद थाने की पुलिस ने 21 सितंबर 2021 को तेलंगाना के रहने वाले एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. साइबर अपराधियों ने कंपनी के नाम पर किराए में फ्लैट लिया था.
गुंजन ज्वेलर्स डाका कांड
धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गुंजन ज्वेलर्स में 3 सितंबर 2022 को डकैतों ने धावा बोलकर लाखों के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. पांच नकाबपोश डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने जाते समय फायरिंग भी की थी. गोली अर्चित और एक सुरक्षा गार्ड को लगी थी. घटना में शामिल अपराधी धनसार निवासी किशोर कुमार सोनी के घर में किराए पर रहते थे. पुलिस की पूछताछ में मकान मालिक किशोर कुमार सोनी ने कहा था कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी.
कुसुम विहार फ्लैट से गिरफ्तारी
टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले अंतरप्रांतीय साइबर अपराधी गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर थाना धनबाद की पुलिस ने 1 मार्च 2022 कुसुम विहार से गिरफ्तार किया था. उनके पास से दो लैपटॉप, 11 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, आधा दर्जन एटीएम कार्ड व एलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया गया था. ये अपराधी बैंक खाते का केवाईसी अपडेट करने, बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखाकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर उनका बैंक डिटेल लेकर ऑनलाइन शॉपिंग व अन्य माध्यमों से चंद मिनटों में उनका खाता खाली कर देते थे. पुलिस पूछताछ में उनलोगों ने साइबर ठगी की 30 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकर की थी. वे कुसुम विहार में किराए के फ्लैट में रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस सत्यापन जरूरी : डीएसपी
धनबाद के डीएसपी-1 अमर कुमार पांडेय ने कहा कि यदि अपना मकान किराए पर देते हैं या किसी व्यक्ति को पर्सनल स्टाफ के रूप में रखते हैं, तो उसके बारे में पुलिस का सत्यापन जरूरी है. पुलिस हर बार शांति समितियों की बैठकों में भी इन बातों का जिक्र करती है. इसके बावजूद लोग ध्यान नहीं देते हैं और बाद में मुसीबत में पड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीबीएमकेयू में सेमेस्टर फाइव के सिलेबस में 25 प्रतिशत की कटौती
Leave a Reply