इलाके में पुलिस मुस्तैद, दोनों पक्षों में समझौता का प्रयास जारी
Dhanbad : धनबाद के वासेपुर पांडरपाला में मुहर्रम के दिन दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के दोनों समुदायों के बीच समझाते कराने की कवायद जारी है. बैठकों का दौर चल रहा है. विधायक राज सिन्हा शुक्रवार को पांडरपाला पहुंचे. यहां दास व कुम्हार टोला में लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस-प्रशासन उनके साथ है. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. हालात को समझने के बाद विधायक राज सिन्हा की पहल पर पांडरपाला में पुलिस टीओपी बनाई जाएगी. टीओपी को लेकर विधायक ने धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन से तत्काल मुलाकात की. विधायक ने एसएसपी से पांडरपाला में टीओपी बनाने की बात कही. एसएसपी ने भी इस बात पर सहमति जता दी है. विधायक के निजी मद से भवन का निर्माण किया जाएगा. एसएसपी ने टीओपी की स्वीकृति देने पर सहमति जता दी है.
पीड़ित परिवारों ने विधायक को सुनाई व्यथा
पांडरपाला कुम्हार टोली के पीड़ित परिवारों ने विधायक को अपनी व्यथा सुनाई. जिनके घर के दरवाजे तोड़े गए, जिनकी चहारदीवारी को गिरा दिया गया, जिनकी गाडियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिनके खपड़ैल घर को क्षतिग्रस्त किया गया, सभी ने अपनी व्यथा विधायक को सुनाई. विधायक ने डीसी से बात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. कहा कि जिस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है, वह 30-35 साल में पहली बार देखा गया है. उपद्रवियों ने मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया है. जो उनकी कुत्सित मानसिकता की परिचायक है. उन्होंने लोगों से संयमित रहने की अपील करते हुए कहा कि डरपोक भी नहीं रहें.
पांडरपाला में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
वारदात के तीसरे दिन शुक्रवार को भी पांडरपाला के कई इलाके पूरी तरह पुलिस के कब्जे में ही रहे. पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रही. जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद के पास भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है. यहां के लोगों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह है. डीएसपी विधि व्यवस्था समेत कई पुलिस अधिकारियों ने यहां घंटों रहकर हालात को सामान्य करने की दिशा में पहल की. समझौते के मुद्दे पर एक पक्ष के लोग कुछ बातों पर बांड बनाना चाहते हैं. इस कारण बात आगे नहीं बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सीएम की अधिकारियों को दो टूक- योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए
Leave a Reply