Dhanbad : केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली. मौके पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. सोमवार को लुबी सर्कुलर रोड, पुराना कांग्रेस कार्यालय से होते हुए रणधीर वर्मा चौक और उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गयी.
देखें वीडियो…
इसे भी पढ़ें- राजधानी की सड़कों पर माही ने की बाइक की सवारी
प्रदर्शन के साथ ही जमकर नारेबाजी
रैली के दौरान 5 ट्रैक्टर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित इस कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर उपस्थित कांग्रेसी नेता वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कृषि कानून काला कानून है, जो केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा जबरन राज्य सरकार से पास करवाया गया है. यहीं कारण है कि इसके विरोध में देश भर में हर जिले से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल को वापस ले अन्यथा किसानों की हित मे कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन को बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें- 11 निकायों के 70 हजार घरों को वाटर कनेक्शन देने का लक्ष्य, 480 किलोमीटर बिछेगा नया पाइपलाइन