DHANBAD :- कोयलांचल धनबाद में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जिममें पुलिस ने दर्जनों दोपहिया वाहनों को रोककर फेस मास्क, हेलमेट और डिक्की की जांच की. इस दौरान दर्जनों ऐसे दुपहिया वाहन चालक दिखे जो कि बिना फेस मास्क और हेलमेट के बाइक चला रहे थे.
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद
धनबाद के ट्रैफिक पुलिस जवानों ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भी यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों से अपील की जा रही है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और फेस मास्क का नियमित तौर पर इस्तमाल करें. ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरत आप खुद को और अपने परिवार को खतरनाक वायरस और सड़क दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं. पकड़े गये वाहन चालकों को जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया.