Maithon : ईसीएल के राजपुरा कोलियरी औषधालय परिसर में शुक्रवार को प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. सुरक्षा पदाधिकारी सुखबाल सिंह के नृतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण में मुगमा एरिया के रेस्क्यू इंचार्ज केके नोनिया विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने आपात स्थिति में फर्स्ट एड कैसे करें इसकी जानकारी दी. साथ ही इसका मॉक ड्रिल भी किया गया. इसमें यह बताया गया कि कैसे सजग रहकर फर्स्ट एड के माध्यम से लोगों की जान बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से कैसे गैंग चला रहा है… अमित शाह जवाब दे…
Leave a Reply