Baghmara : धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के धवाचिता ओवरब्रिज के पास 29 नवंबर की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक व कार में टक्कर हो गई. हादसे में कार पर सवार 3 लोग घायल हो गए. राजगंज थाना के गश्तीदल ने घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. घायलों में संजय कुमार, चंदन सिंह व धर्मेंद्र सिंह शामिल. कार धनबाद से बिहार के नवादा जा रही थी. राजगंज पुलिस के अनुसार, कार का एयरबैग खुल जाने से सभी सवार बच गए और उन्हें कम चोट लगी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल की खदानों में शून्य दुर्घटना के लिए इनमोसा ने किया हवन


Subscribe
Login
0 Comments