Nirsa : गोविंदपुर थाना अंतर्गत मिडिल स्कूल गोसाईंडीह के समीप तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई. सूचना मिलते ही स्थानीय युवकों ने तालाब में कूदकर गेट का शीशा तोड़कर पानी में डूबे चालक रोहित कुमार को बाहर निकाला. घटना 28 नवंबर देर रात की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि रोड पर पैदल जा रहीं 4 महिलाएं उसकी चपेट में आते-आते बचीं.

खबर सुनकर पूर्व मुखिया सुभाष गिरि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए, लेकिन अंदर फंसे ड्राइवर को निकालने का साहस कोई नहीं कर पाया. अंत में साहसी युवक उमेश गिरि, मिथुन गिरि, विवेक गिरि, परमानंद आदि तालाब में उतरे और चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. साबलपुर रोड का रहने वाला है. ग्रामीणों ने बताया कि चालक नशे में था. मंगलवार को क्रेन के सहारे कार को पानी से बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सिंदरी के दंपती ने डीसी से कहा- इलाज की सुविधा नहीं, कहां जाएं गरीब


