Dhanbad: गुरुवार को जिले के गोंदुदीह क्षेत्र से एक तालाब में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर फैलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ काफी संख्या में इकट्ठी हो गयी. घटना की सूचना पाकर गोंदुडिह ओपी क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बता दें कि जिस तालाब में शव पाया गया वो सुनसान इलाका है, और वहां कई बार चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव 1 सप्ताह पुराना है.
शव की दुर्गंध से लोगों को चला पता
लोगों को इस बात की पता भी नहीं चला की तालाब में शव पड़ा हुआ है. लेकिन शव से निकलती दुर्गंध से लोगों को संशय हुआ. जिसके बाद लोगों को पता चला, और स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी.
दिव्यांग व्यक्ति का है शव
जानकरी के अनुसार मृतक की अभी पहचान नही हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल धनबाद भेज दिया गया। पुलिस ने ही इस बात की जानाकारी ली की शव किसी दिव्यांग व्यक्ति का है.