Dhanbad : पूर्व-मध्य रेलवे के कोडरमा स्टेशन पर एनआई वर्क के चलते इस रूट पर तीन दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. धनबाद होकर चलने वाली वाराणसी-आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को रद्द रहेगी. रेलवे ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है. वहीं, गाड़ी संख्या 18639 आरा-राँची एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 29 और 30 नवंबर को अपने निर्धारित समय से 3 घंटे विलंब से खुलेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : हीरापुर में सड़क का अतिक्रमण कर लगीं दर्जनों दुकानें हटाई गईं, विरोध


Subscribe
Login
0 Comments