Nirsa : निरसा (Nirsa) बीसीकेयू के बैनर तले ग्रामीणों ने गुरुवार 18 अगस्त को पाइप लाइन से जलापूर्ति की मांग को लेकर चापापुर कोलियरी में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि मल्लिकडीह और बरईगड़ा गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए आवेदन पत्र चापापुर के अभिकर्ता को दिया गया था. कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद से काम कराने के लिए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने अनुशंसा भी की थी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रबंधन ने आंदोलनकारियों से वार्ता की. वार्ता में प्रबंधन ने पाइप लाइन बिचाने पर सहमति जताई.

वार्ता में सीबीएच ग्रुप के उपमहाप्रबंधक सह अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के सीएसआर प्रभारी, चापापुर कोलियरी के प्रबंधक और कार्मिक प्रबंधक तथा ग्रामीणों की ओर से बीसीकेयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम, शाखा सचिव अमति मुखर्जी, रामकनाली ग्राम पंचायत के मुखिया शुकलाल मरांडी, सीताराम मरांडी, बुधीराम, डी मानिकपुरी, काजल गोराई, राजेश मंडल के अलावा अन्य ग्रामीण शामिल थे.

यह भी पढ़ें: धनबाद: झामुमो ने दो भाजपा नेताओं पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप
