Dhanbad : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में धनबाद (Dhanbad) जिले के तीन प्रखंडों में 14 मई को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 17 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. तीनों प्रखंड उग्रवाद प्रभावित हैं. सभी 641 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों पर सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जिला पुसिल बल के जवान तैनात हैं. बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गई. पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. धनबाद के DDC शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. सुबह नौ बजे तक तोपचांची में 15 प्रतिशत, टुंडी में 18 प्रतिशत व पूर्वी टुंडी में 19 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

पल-पल की स्थिति पर रखी जा रही नजर : एसएसपी

एसएसपी संजीव कुमार ने कंटोल रूम और 100 डायल रूम का जायजा लिया. एसएसपी ने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा को तैनात किया गया है. पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें : धनबाद: MLA ढुल्लू महतो के दबाव पर पुलिस घर भेज रही, नहीं जाऊंगी

