Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. बीईईओ विनोद कुमार पांडेय व राजीव रंजन ने कहा कि विद्यालयों की लापरवाही की रिपोर्टिंग मामले में गोविंदपुर प्रखंड काफी पीछे है. अभी विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं. इसके बाद भी शिक्षक रिपोर्टिंग में पीछे हैं. लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी. उन्होंने प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों को दो दिनों में शिशु पंजी समेकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. गोष्ठी में बीपीओ दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश महतो समेत सभी बीआरपी- सीआरपी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : श्याम सलोना महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु