Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के साहोबहियार में सोमवार को नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान साहोबहियार हरिजन टोला निवासी बानो देवी (60 वर्ष) के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार, महिला लकड़ी का गठर लेकर सड़क पार कर रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर तेज रफ्तार में निमियाघाट की ओर भागा. सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया और ट्रक को जब्त कर थाना ले गई.
इधर, घटना की खबर फैलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. गुस्साए लोंगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि साहोबहियार के पास फुटओवरब्रिज नहीं रहने के कारण सड़क पार करने के दौरान लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं. तोपचांची बीडीओ फणिश्वर रजवार, सीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया अनवर अंसारी घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझकर शांत कराया. अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा का आश्वासन दिया. करीब डेढ़ घंटा बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें : कतरास में हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख के नुकसान का अनुमान
[wpse_comments_template