Dhanbad : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की धनबाद शाखा में महिला सीए सदस्यों के लिए 25 मार्च को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था भारत के विकास में महिलाओं का योगदान. मुख्य वक्ता सीए रोहित कुमार प्रसाद ने कहा कि भारतीय समाज में महिलाओं का प्रमुख स्थान रहा है. जब आप एक महिला को शिक्षित करते हैं, तो यह एक पीढ़ी को शिक्षित करने के समान है. इसलिए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’ रखी गई है. यह कार्यक्रम पूरे भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट की सभी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है. समारोह में धनबाद शाखा के अध्यक्ष सीए सौरभ अग्रवाल, सचिव सुभम खंडेलवाल व शहर की 18 महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपस्थिति रही.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जन प्रतिनिधियों व एनजीओ के प्रयास से रुकेगा बाल विवाह- मथुरा महतो