Maithon : निरसा के बेनागोड़िया मोदीडीह स्थित निर्माणाधीन राधा गोविंद सेवाश्रम में आयोजित चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में शनिवार को प्रयागराज से आईं विदुषी अंजनी गोस्वामी ने कथा में भगवान की भक्ति का मार्ग समझाया. कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को विस्तार से बताया. कहा कि पापी से पापी और दुराचारी व्यक्ति भी भागवत कथा सुनने मात्र से सभी पापों से मुक्त हो जाता है. सच्ची भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से ही भगवान को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने राजा परीक्षित, सुत जी और धुंधकारी जी की कथा सुनाई. उन्होंने कहा कि छल, कपट और प्रपंच से दूर निर्मल व स्वच्छ मन वाले ही भगवान को प्राप्त कर सकते हैं.
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया. मुख्य यजमान की भूमिका में उमापद महतो अपनी पत्नी कल्पना महतो के साथ थे. मौके पर शिबू महतो, चिंता महतो, सुबल गोराई, भवानी गोराई, आयोजक कृष्णानंद उर्फ डॉ बलराम रवानी, नीतीश कृष्णा, पतितपावन दास, निवारण दास, डॉ एससी तिवारी, गोपाल कुंभकार, निवारण दास, हाबू बाउरी, चुन्नीलाल मालाकार, कृष्णा चंद्र गोराई, लंबोदर महतो, लालू मंडल, रामपद दास, सागर मंडल, परेश दास आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हमें झारखंड विरोधी भाजपा से सतर्क रहना है : सीएम हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]