Search

धनबाद : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

Dhanbad: जिले के धनसार">https://www.jhpolice.gov.in/police-station/dhansar-ps-608-1308318766">धनसार

थाना क्षेत्र के दुहाटांड़ में 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम सुनील कुमार चौरसिया है. सोमवार की सुबह परिजनों ने देखा कि सुनील अपने कमरे में पंखे से  लटका हुआ है. जिसके बाद तुरंत परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने घरवालों से पूछताछ भी की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात को सुनील खाना खाने के बाद सो गया. पिता ने सुबह के 4 बजे जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जबाव नहीं मिला. जिसके बाद पिता ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सुनील ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. इसे भी पढ़े:क्या">https://lagatar.in/should-it-be-assumed-people-of-country-have-endured-every-oppression-and-have-made-a-habit-of-keeping-quiet/20639/">क्या

यह मान लिया जाये कि देश के लोगों ने हर जुल्म सहने व चुप रहने की आदत डाल ली है!

डिप्रेशन में था युवक

मृतक के पिता रामभजन बेटे की आत्महत्या करने से बहुत दुखी हैं. उन्होंने बताया कि सुनील एक महीने पहले ही चेन्नई से लौटा था. वह चेन्नई">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%88">चेन्नई

की एक निजी कंपनी में काम करता था. साथ ही कहा कि वह अक्सर वहां बीमार रहता था. जिसकी वजह से वो काम पर भी लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

नहीं जा पा रहा था. जिससे कंपनी वालों ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इसी सदमे की वजह से सुनील ज्यादा बीमार रहने लगा. सुनील के पिता ने बताया कि नौकरी जाने की वजह से वो डिप्रेशन में चला गया था. सुनील के छोटे भाई ने भी इस बात की पुष्टी की.सुनील का इलाज चेन्नई में चल रहा था. लेकिन घर वापस आने के बाद पिता उसका इलाज धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/">धनबाद

में ही करवा रहे थे. सुनील पिता ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं. जिसमें बड़ा दिल्ली">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%80">दिल्ली

में काम करता है. सुनील उनका मंझला बेटा था और वो चेन्नई में काम करता था. जिसके साथ छोटा बेटा भी रहता था. इसे भी पढ़े:वेस्ट">https://lagatar.in/west-bengal-legislative-assembly-elections-congress-and-lf-alliance-meeting-on-seat-sharing/20643/">वेस्ट

बंगाल विधानसभा चुनाव : सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और वामो गठबंधन की बैठक  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp