Jharia/ Baliapur : टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया. जेनरल मैनेजर ऑफिस से 3 पिट तक रैली निकाली गई. जामाडोबा ग्रुप के चीफ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली में शामिल 300 युवाओं ने लोगों को एचआईवी एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया.
टाटा स्टील फाउंडेशन अपने परिचालन क्षेत्रों के आसपास समुदायिक चिकित्सा के साथ-साथ किशोरों और युवाओं में यौन विकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, किचन गार्डन के विकास के माध्यम से पोषण को बेहतर बनाने के लिए गहनता से काम कर रहा है. मौके पर संतोष महतो, पंकज दास, ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पार्टनर के कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन झरिया डिवीजन राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
बलियापुर में महिलाओं व युवतियों ने निकाली रैली

बलियापुर में महिला बाल विकास समिति झारखंड से संचालित तेजस्विनी परियोजना के तहत युवतियों व किशोरियों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली. एचपीपीआई के टीम लीडर भरत दयाल व समाज कल्याण के जिला समन्वयक ओमप्रकाश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इसमें 12 क्लबों की 130 किशोरियों व युवतियों ने भाग लिया. मौके पर तपेंद्र कुमार साहनी, मलय कुमार दास, तेजस्विनी परियोजना के बलियापुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार महतो, एजाज अहमद, रामकृष्ण साधु, प्रतिमा कुमारी, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में मजदूर ने फांसी लगा दे दी जान
