Dhanbad : इस दीपावली चाइनीज दीये का बहिष्कार करने और केवल मिट्टी के ही दीये ही जलाने की अपील के साथ बुधवार को युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) ने जोड़ा फाटक, गांधी रोड, चांदमारी समेत अन्य इलाकों में दीया वितरण कार्यक्रम शुरू किया. तेल, बाती के साथ अठारह-अठारह दीये का पैकेट बनाकर लोगों के बीच वितरण किया गया. मोर्चा नेता दिलीप सिंह ने बताया इस दीपावली हर घर दीये से रौशन हो इसी उद्देश्य से उन जरूरतमंदों के बीच दीये बांटने का कार्य किया जा रहा है. खुशहाली और सुख समृद्धि का पर्व दीपावली सब मिलकर लगातार उत्साह के साथ मनाए मोर्चा का यही उद्देश्य है. उन्होंने बताया मोर्चा का लक्ष्य है कि 51 सौ दीये का वितरण किया जाए.
इसे भी पढ़ें…चुनावी नतीजों ने बिहार में कई दिग्ग्जों के भ्रम तोड़े
दीपावली तक चलेगा दीया वितरण कार्यक्रम
दिलीप सिंह ने बताया वैश्विक महामारी के कारण देश की अर्थ व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है. कोरोना की वजह से हर वर्ग प्रभावित हुआ है. कुम्हार जिनके समक्ष हमेशा से बाजारों में बिकने वाले चाइनीज दीये की वजह से उनके व्यवसाय पर आर्थिक चोट पड़ती रही है. हम सभी को उन कुम्हारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है. चाइनीज दीये का बहिष्कार करके हम कुम्हारों के हाथों से बने मिट्टी के दीये जलाकर उनके पुश्तैनी कारोबारों को जीवंत रख सकते हैं. कार्यक्रम में जीराखन सिंह, टिंकू साव, सनी यादव, बंटी रवानी, प्रेम मालाकार, अजय यादव, शिवम राज शामिल थे.
इसे भी पढ़ें…धनबाद: बच्चों के अधिकार व सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन