Govindpur: ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार 11 मई को प्रखंड मुख्यालय में सभी जिला परिषद सदस्यों की विशेष बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड के जल संकट ग्रस्त इलाकों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी जिला परिषद सदस्यों को दी गई. बैठक में जिप सदस्य सोहराब अंसारी ने कहा कि प्रत्येक जिप सदस्य को प्रतिदिन 10–10 टैंकर पानी मिलना चाहिए, ताकि वे अपने क्षेत्र के संकटग्रस्त इलाकों में जलापूर्ति कर सकें.
सदस्यों ने कहा कि टैंकर से जलापूर्ति होने पर अधिक खर्च होगा. इसलिए प्रत्येक जिला परिषद सदस्य को एक एक छोटा टैंकर मिलना चाहिए, ताकि वे नियमित रूप से 5 वर्षों तक गर्मी के दिनों में जलापूर्ति कर सकें. जिप सदस्यों ने कहा कि इस मामले पर गुरुवार को उप विकास आयुक्त के साथ बैठक होगी. उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिला परिषद का जो भी निर्देश होगा, उसका अनुपालन किया जाएगा. बैठक में जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू, नाजिश रहमानी, स्वाति कुमारी, एजाज अहमद, दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे.
Leave a Reply