Nawada : बिहार के नवादा जिले में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है. यहां वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव पंचायत स्थित झौर गांव के अनुसूचित टोला में 12 से अधिक लोग संक्रमिल हो गये हैं. संक्रमितों में बच्चे और बुजुर्गों की संख्या अधिक है. जानकारी के अनुसार, अनुसूचित टोला के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बीते गुरुवार से ही उल्टी और दस्त शुरू हो गया था. लोगों ने डॉक्टर को दिखाकर दवा लिया. लेकिन उनको आराम नहीं मिला. इसके बाद शुक्रवार की देर शाम आधा दर्जन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों की टीम गांव में लगातार कर रही कैंप
एक ही टोला से इतने लोगों को डायरिया से संक्रमित होने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों का इलाज शुरू किया. वहीं कुछ संक्रमित लोगों को अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम गांव में लगातार कैंप कर रही है. टीम संक्रमितों के बीच जरूरी दवा का वितरण कर रही है. डॉक्टरों ने लोगों को अपने घर और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की है. साथ ही बासी खाना ना खाने की हिदायत दी है. डॉक्टरों ने पानी को उबाल कर पीने को कहा है. साथ ही उल्टी और दस्त होने पर तुरंत पीएचसी आकर इलाज कराने को कहा है.
Leave a Reply