Ranchi : जिला बल के पुलिसकर्मियों को आवश्यकता के अनुरूप अवकाश नहीं मिल रहा है. इसे लेकर गुरुवार को डीआइजी कार्मिक ने सभी जिले के एसपी, एसएसपी और रेल एसपी को पत्र लिखा है. डीआइजी कार्मिक के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय में विभिन्न माध्यमों से यह शिकायत मिल रही है कि जिला बल के पुलिसकर्मियों को अवकाश उनकी आवश्यकता के अनुरूप नहीं दी जा रही है.
जिससे पुलिसकर्मियों के मनोबल और कार्य करने में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डीआइजी कार्मिक के द्वारा सभी जिले के एसपी,एसएसपी और रेल एसपी को निर्देश दिया गया है कि जिन पुलिसकर्मियों की ओर से अवकाश के लिए आवेदन दिये जाते हैं, उनकी आवश्यकता को देखते हुए उचित समय पर अवकाश स्वीकृत करते हुए संबंधित कर्मी को अवगत कराया जाये, ताकि ऐसे कर्मी समय पर अवकाश लेकर दोबारा अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो सके.
समानुपातिक ढंग से अवकाश स्वीकृत किया जाए
डीआइजी कार्मिक के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि जिला में विधि व्यवस्था और अन्य समस्याओं से संबंधित कार्य को भी देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों के बीच समानुपातिक ढंग से अवकाश स्वीकृत किया जाये. प्रत्येक पुलिसकर्मी का पिछला ले लिये गये अवकाश की अवधि को देखते हुए आवश्यकता अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जाये. और सभी पुलिसकर्मी को अवकाश का मौका एक नियमित अंतराल पर मिलता रहे.
इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों के द्वारा अवकाश के लिए आवेदन दिया जाता है, परंतु विशेष परिस्थिति में जिला की विधि व्यवस्था की समस्या आने पर यदि अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाता है, तो ऐसे पुलिसकर्मी को अविलंब सूचित कर दिया जाये. ताकि उन्हें संशय की स्थिति ना बनी रहे. अवकाश की अवधि तदनुसार परिवर्तित किया जाये.
तदनुसार उपयुक्त निर्देश के आलोक में पुलिस कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए अवकाश स्वीकृत करने की कारवाई की जाये.