Ranchi : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार सुबह 11 बजे न्यूज पोर्टल Lagatar.in की विधिवत लॉन्चिंग की. कोविड- 19 गाइडलाइन के मद्देनजर महामहिम ने अपने कार्यालय से ही ऑनलाइन Lagatar.in वेबसाइट के बटन को दबाकर शुभारंभ किया.
तस्वीरों में देखिये Lagatar.in के लॉन्चिंग की तस्वीरें…
राजभवन से Lagatar.in का ऑनलाइन उद्घाटन करतीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय Lagatar.in के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए

विनोबा भावे विवि के पूर्व कुलपति प्रो. रमेश शरण और जनजातीय सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य रतन तिर्की Lgatar.in के एप्प का उद्घाटन करते हुए.
Lagatar.in के कार्यालय में रांची से लोकसभा सांसद संजय सेठ
रास सदस्य दीपक प्रकाश, पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय प्रो. रमेश शरण समेत अन्य
Lagatar.in के कार्यालय में पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह
बेरमो से नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल सिंह भी Lagatatar.in की लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे.
Lagatar.in की लॉन्चिंग राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के द्वारा करने के बाद टीम लगातार और उनके साथ मौजूद अतिथि तालियां बजाकर अभिनंदन करते हुए.