Search

बंद पड़े बिरसा जैविक उद्यान से पर्यटकों में दिखी मायूसी, दुकानदार भी झेल रहे आर्थिक संकट

Ranchi : कोरोना महामारी के कारण झारखंड में काफी लंबे समय से बिरसा मुंडा जैविक उद्यान बंद पड़ा हुआ है. काफी लंबे समय से बंद होने के कारण पर्यटक यहां आकर वापस लौट रहे हैं. इसे भी पढ़ें -10">https://lagatar.in/over-1-crore-91-lakh-crore-tax-refunds-to-1-crore-87-lakh-taxpayers-in-10-months/26082/">10

महीने में 1.87 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1.91 करोड़ से अधिक टैक्स रिफंड
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/park1-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मायूस होकर लौट रहे पर्यटक

चिड़ियाघर में घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन बंद होने के कारण मायूस होकर उन्हे वापस लौटना पड़ रहा हैं. हालांकि चिड़ियाघर से जुड़े अधिकारियों का कहना है चिड़ियाघर को खोलने पर विचार चल रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/park-2-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

झारखंड में अब भी बंद पड़े है कई पार्क और संस्थान

कोरोना काल में अनलॉक कि प्रक्रिया के तहत पूरे देश में लगभग सभी संस्थान, उद्योग, सिनेमा घर, पर्यटन स्थल खुल गए हैं, लेकिन झारखंड में अभी भी कई ऐसे स्थान हैं जो अब तक बंद पड़े हैं. राजधानी का बिरसा मुंडा जैविक उद्यान कोरोना की वजह से मार्च 2020 से ही बंद पड़ा हुआ है. पिछले कई महीनों से जैविक उद्यान बंद रहने के कारण लोगों में मायूसी है. ठंड के मौसम में लोग यहां आते है और प्रकृति के साथ- साथ कई तरह के पशु- पक्षियों को देखते है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-encounter-between-police-and-naxalites-two-policemen-shot/26068/">बोकारो

: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/park-3-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलना चाहिए पार्क

चिड़ियाघर घुमने आये पर्यटक मायूस होकर लौट रहे लोगों का कहना है कि कोरोना का वैक्सीन भी आ चुका है. और झारखंड में कोरोना का कहर भी कम हो गया है. ऐसे में चिड़ियाघर और पार्क जैसी स्थानों को खोल देना चाहिए. क्योंकि चिड़ियाघर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आराम से हो सकता है. और यहां की आबोहवा में आने के बाद लोगों का इम्यूनिटी पावर भी बेहतर होगा.

बच्चों के घूमने के लिए चिड़िया घर सबसे बेहतर जगह है

लोगों का कहना है कि बच्चों को घुमाने के लिए चिड़ियाघर सबसे बेहतर स्थान है. लेकिन अभी भी बिरसा मुंडा जैविक उद्यान बंद पड़ा हैं. जिससे बच्चों को मायूस होकर लौटना पड़ता है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/mixed-trending-in-the-stock-market-sensex-drops-35-points-nifty-at-15106-level/26071/">शेयर

बाजार में मिक्स्ड ट्रेंडिंग, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़का, निफ्टी 15106 के स्तर पर https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/park-5-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पार्क के बाहर लगाने वाले दुकानदारों को हो रहा नुकसान

वही चिड़ियाघर के आस-पास ठेला खोमचा और दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि चिड़ियाघर खुला रहता था तो आने जाने वाले पर्यटकों के वजह से व्यापार भी अच्छा होता था. लेकिन एक साल से हमारा व्यापार ठप पड़ा हुआ है. हमलोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अब मकान किराया और बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है. सरकार को इसे खोलने पर विचार करना चाहिए. जिसे हमे घर चलाने में कोई दिक्कत न हो.

चिड़ियाघर खोलने पर जल्द होगा निर्णय- अधिकारी

चिड़ियाघर को खोलने पर विचार चल रहा है. कोरोना के बीच बर्ड फ्लू का भी खतरा आ गया था. जिसके वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिड़ियाघर बंद रखा गया था. लेकिन पर्यटकों की आ रही भीड़ को देखते हुए जल्द ही चिड़ियाघर खोलने का निर्णय लिया जाएगा. जिसके बाद लोगों को यहां से मायूस होकर लौटना नहीं पड़ेगा. और लोग यहां आकर आंनद ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-security-forces-destroy-opium-cultivation-on-three-acres-of-land/26061/">गिरिडीह

: सुरक्षा बलों द्वारा तीन एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को किया गया नष्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp