Patna: मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है. इसके तहत पटना एयरपोर्ट सहित कई जगहों पर हेल्थ डेस्क भी लगाए गए हैं. पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्थ एडवायजरी का पालन करने को कहा है. उन्होंने सिविल सर्जन, पटना को पटना एयरपोर्ट पर हेल्थ डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया हे.
डीएम के निदेश पर मंकीपॉक्स बीमारी से बचाव के लिए पटना एयरपोर्ट पर एसओपी के अनुसार हेल्थ डेस्क क्रियाशील है. यहां अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों की विगत 21 दिनों की हिस्ट्री ली जाएगी. निर्धारित प्रारूप में ट्रैवलर स्व-घोषणा फॉर्म लिया जाएगा. डीएम ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस बीमारी को 14 अगस्त 2024 को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है. इसके साथ ही पटना के सिविल सर्जन को इनलैंड नेविगेशन अथॉरिटी, गायघाट से समन्वय कर शिप द्वारा राज्य में आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों का सर्विलांस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : डॉक्टर संदीप घोष गिरफ्तार, धरना-प्रदर्शन जारी, टीएमसी विधायक के कसाई वाले बयान पर विवाद
Leave a Reply