Bokaro: बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया. डीसी कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व संबंधित अनुमंडल क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ने किया. फ्लैग मार्च में पुलिस बल के साथ रिजर्व बटालियन और आर्म्ड फोर्स के जवान शामिल थे.
डीसी ने लोगों से रामनवमी शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. कहा कि सभी वर्गों के लोग सामाजिक समरसता का पालन करें. राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन करें. कहा कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सभी चिह्नित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्त कर दी गई है. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस बल नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार : ड्यूटी पर मोबाइल नहीं चला पायेंगे पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया फरमान
ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
डीसी ने कहा कि सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की सूचना अविलंब स्थानीय थाना के थाना प्रभारी/बीडीओ/सीओ व जिला कंट्रोल रूम (06542-222111/18003452110) को दें. प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा.किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. डीसी और एसपी ने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों/कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- देश के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार
[wpse_comments_template]