Ramgarh: जिला स्तरीय तीन दिवसीय स्टाफ नर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में हुआ. सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला वीबीडी पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. प्रशिक्षण डॉ. रेशमी रोमिला सांगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, माण्डू एवं डॉ. पल्लवी कौशल द्वारा दिया गया. इस अवसर पर डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा इससे संबंधित जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए. तीन दिनों के प्रशिक्षण में स्टाफ नर्स को 30 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों को जांच, जोखिम कारक जैसे- रक्तचाप, मधुमेह एवं कैंसर की विस्तृत जानकारी दी जानी है. प्रशिक्षण में मुख्य रूप में डॉ. आदित्य कुमार रामा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. अजय कुमार चौधरी, वीबीडी पदाधिकारी, देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सावन कुमार ठाकुर, काय चिकित्सक, आमोद कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सहायक पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा एक साल का अनुबंध, पुलिस बहाली में मिलेगा आरक्षण, 20% वेतन में होगी बढ़ोतरी
Leave a Reply