Ranchi : आपराधिक घटनाओं के बाद जिले के SP, डीजीपी को भी गलत जानकारी देते हैं. इस तरह का मामला तब सामने आया है जब डीजीपी अपराधिक घटनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे. समीक्षा के दौरान डीजीपी ने खुद इस तरह की गड़बड़ियां पकड़ी है. बैठक के बाद डीजीपी ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है की कहीं पर भी कोई आपराधिक घटना होती है तो सबसे पहले उसे स्वीकार किया जाए. उन्होंने जिलों के एसपी से कहा कि दोबारा इस ऐसी घटना न हो वे इसका ध्यान रखे.
प्रारंभिक जानकारी पुलिस मुख्यालय के साथ वरीय अधिकारियों को देंगे
राज्य में आपराधिक घटनाओं के बाद वरीय अधिकारियों को एसपी या जिलों के पुलिस अधिकारी गुमराह न कर सकें, इसके लिए सीआईडी ने एसओपी तैयार किया है. जिले के एसपी की जिम्मेदारी तय की गई है कि वह घटना की प्रारंभिक जानकारी बिना समय गंवाये पुलिस मुख्यालय के साथ वरीय अधिकारियों को देंगे. एसपी स्वयं फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जायेंगे. इसके साथ ही जल्द से जल्द सुपरविजन रिपोर्ट स्वयं ही समर्पित करेंगे और केस में निष्कर्ष निकलने तक स्वयं केस की मॉनिटरिंग भी करेंगे.