Arun kumar
Garhwa: गढ़वा के भवनाथपुर प्रखण्ड के चपरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में हेर फेर किये जाने के साथ ही भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. चपरी पंचायत निवासी सुलेमान अंसारी को वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली थी. लेकिन सुलेमान द्वारा प्रखंडकर्मियों और पीएम आवास योजना के कर्मियों की मिलीभगत से पीएम आवास को चपरी पंचायत स्थित अपने पैतृक घर की जगह दूसरे पंचायत पंडरिया में निर्माण कराया जा रहा है. जबकि सुलेमान अंसारी को आवास के नाम पर पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामला : केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी
लाभुक सुलेमान ने बताया कि चपरी पंचायत स्थित मेरे कच्चा मकान का फोटो करने के बाद पीएम आवास की स्वीकृति मिली थी. लेकिन जब मैं पंडरिया पंचायत स्थित अपनी भूमि पर पीएम आवास की नींव खोदी तो यहां पहुंचे पीएम आवास से संबंधित किसी कर्मियों ने कोई आपत्ति नही जताई. उन्होंने कहा कि आवास कहीं भी बना सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है, हमलोग देख देंगे. कहा कि अधिकारियों के कहने पर ही मैं पंडरिया पंचायत में पीएम आवास का निर्माण करा रहा हूं. बीडीओ मुकेश मछुआ ने बताया कि अगर चपरी पंचायत में पीएम अवास स्वीकृत हुआ है और दूसरे पंचायत पंडरिया मे बनाया जा रहा है, तो इसकी मुझे जानकारी नहीं है. संबंधित कर्मियों को भेजकर जांच कराएंगे. दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें- सिद्धू का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी
[wpse_comments_template]