Lagatar Desk: 31 अक्टूबर को दिखेगा ब्लू-मून. यह एक असामान्य खगोलीय घटना है जो हर दो-तीन सालो में देखने को मिल जाता हैं, लेकिन साल 2020 में दिखने वाला यह ऩजारा बेहद खास हैं.अगर आप मिस कर गये ब्लू-मून का यह ऩजारा तो पूरे 19 सालों तक इंतजार करना पड़ेगा.इसलिये इस साल का ब्लू-मून सबके लिये बेहद ही खास होगा. नासा के मुताबिक आमतौर पर ब्लू मून के दौरान चांद पीले और सफेद रंग में दिखते हैं लेकिन इस बार का चांद का रंग सबसे अलग होगा. ध्यान देने वाली बात यह है की 1 महीने में दो पूर्णिमा होने के कारण दूसरी पूर्णिमा को ब्लू-मून कहा जाता है.
कब दिखाई देगा ब्लू-मून
इस साल ब्लू-मून 31 अक्टूबर की रात 8:19 बजे के करीब दिखेगा. आप लोगों को ये भी बता दें की 31 अक्टूबर के दिन शरद पूर्णिमा के साथ ईसाइयों का त्योहार हैलोवीन भी है. शरद पूर्णिमा के दिन चांद धरती के सबसे करीब होता है जिसके कारण यह चमकदार और आकार में बड़ा दिखाई देता हैं.