New Delhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य टिकाऊ, समावेशी और मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
A warm welcome to all Heads of Delegations of the G20 nations, Guest countries, and International Organisations participating in the 18th G20 Summit in New Delhi.
India’s G20 Presidency theme, ‘Vasudhaiva Kutumbakam – One Earth, One Family, One Future’, is a global roadmap for…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 9, 2023
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट जारी किया
जी20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर जारी पोस्ट में कहा, नयी दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे जी20 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है.
जी20 देशों के प्रयासों के सफल रहने की कामना की राष्ट्रपति मुर्मू ने
उन्होंने कहा, भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ टिकाऊ, समग्र तथा मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सभी भागीदारों के इस दृष्टिकोण को हकीकत में बदलने के सभी प्रयासों के सफल रहने की कामना करती हूं.
बता दें कि भारत जी20 अध्यक्षता के दौरान समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.