Deoghar : गर्मी के आरंभ में ही देवघर प्रखंड के सिलजोरी, मझीयाना, पुनशी, छबेलबदीया और खोरीपानन में पेयजल की भारी किल्लत शुरू हो गई है. गांवों में लगे ज्यादातर हैंड पंप खराब पड़े हैं. कई गांवों में कुआं भी है, लेकिन वह भी सुख चुका है. कुछ कुओं में पीने लायक जल है तो वह भी दूषित. आलम यह है कि लोगों को पैदल चलकर दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है. सोचने वाली बात है अप्रैल में जल संकट का ये हाल है तो आगामी महीने स्थिति और विकट हो सकती है. मई और जून महीने में भीषण गर्मी पड़ती है. प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी गांव में मात्र एक हैंड पंप है, वह भी काम लायक नहीं है. गांव के बाहर एक कुआं है. ग्रामीण इसी कुएं की पानी से प्यास बुझाते हैं. देवघर प्रखंड के 6 गांवों बारावं, सिलजोरी, मझीयाना, पुनशी, छबेलबदीया, खोरीपानन में पेयजल की समस्या है.
यह भी पढ़ें : देवघर : कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती, जनता की सेवा का लिया संकल्प
[wpse_comments_template]