Dhanbad : धनबाद के बसेरिया में एक शराबी पति ने शराब के नशे में अपने पत्नी के साथ की मारपीट, मारपीट में पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी और महिला के एक आंख में भी चोट लगी. जिसकी वजह से महिला का एक आंख खराब हो गया और उस आंख से महिला अब देख भी नहीं पायेगी .
इसे भी पढ़े – बाल पत्रकारों ने सीएम से की मुलाकात ,बाल पत्रकारों के कार्यों से प्रभावित हुए हेमंत सोरेन
महिला थाना में पति के खिलाफ मामला दर्ज
घायल महिला पिंकी देवी ने महिला थाना में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला थाना प्रभारी एम गुड़िया के समक्ष न्याय की गुहार लगायी. जहां महिला को थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
महिला थाना प्रभारी ने कहा- त्वरित होगी कार्रवाई
बता दें कि महिला के पति ने महिला के साथ मारपीट की जिसे महिला बेहोश हो गयी. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुबह में जब महिला को होश आया तो उसे एक आंख से देखना बंद हो गया था. वहीं महिला थाना की प्रभारी एम गुड़िया ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया और त्वरित कार्रवाई की जा रही है, पुलिस शराबी पति की तलाश कर रही है, घटना के बाद से शराबी लापता है.
इसे भी पढ़े – कोल इंडिया का फैसला : CMPF को कोयले पर प्रति टन 10 रुपये देगा सेस, पेंशन की परेशानी होगी दूर