Ranchi: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) बादल राज ने मंगलवार को राजकीय मध्य विद्यालय हथमा एवं एसएस प्लस 2 डोरंडा बालिका विद्यालय के अपर प्राइमरी कक्षाओं का निरीक्षण किया. राजकीय मध्य विद्यालय में निरीक्षण क्रम में डीएसई ने पाया की वहां सिर्फ 91 छात्र नामांकित हैं और शिक्षकों की संख्या 9 है. प्रार्थना सभा में छात्रों की उपस्थिति केवल 21 पाई गई. पूरा परिसर गंदगी से भरा पाया गया. कक्षा एवं शिक्षक कक्ष भी अव्यवस्थित पाए गए. विद्यालय में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के संचालन का अभाव पाया गया. छात्र यूनिफॉर्म का अनुपालन नहीं करते पाए गए. आठवीं कक्षा के छात्रों से सवाल-जवाब करने पर बहुत ही बेसिक सवालों के जवाब नहीं मिले. छात्रों के टॉयलेट बेहद गंदे एवं अव्यवस्थित पाए गए. साथ ही मध्यान्ह भोजन के संचालन के लिए निर्धारित किचन बेहद खराब स्थिति में था. मध्यान्ह भोजन मेनू भी विद्यालय में कहीं अंकित नहीं पाया गया. जिस पर डीएसई ने उक्त कमियों को ससमय पूरा कराने का निर्देश विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिया.
विद्यालय के अपर प्राइमरी कक्षाओं का किया निरीक्षण
डीएसई ने एसएस प्लस 2 डोरंडा बालिका विद्यालय के अपर प्राइमरी कक्षाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में उन्होंने पाया की मध्यान्ह भोजन का संचालन मेनू के अनुसार किया जा रहा था, लेकिन विद्यालय परिसर गंदा पाया गया. छात्र विद्यालय परिसर में कहीं भी बैठकर भोजन करते पाए गए. उन्होंने मध्यान्ह भोजन मेनू तालिका के नीचे डीएसई के मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश जिले के सभी मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाले विद्यालयों को दिया. डीएसई ने कक्षा में छात्राओं से सवाल-जवाब किया. जिसपर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की. साथ उन्होंने उपस्थिति बढ़ाने एवं निदेशित कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश भी दिया.
इसे भी पढ़ें – शिक्षक भर्ती मामले में बोली मायावती, सरकार ईमानदार रूख अपनाये, ताकि अभ्यर्थियों के साथ न हो नाइंसाफी
Leave a Reply