Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर डुमरिया की एक और पोटका प्रखंड की तीन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नागरिक समन्वय समिति ने किया पौधरोपण
विधायक संजीव सरदार ने बताया कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका प्रखंड अंतर्गत हेसलआमदा पंचायत के बड़ातिलाईझार ग्राम स्थित स्थल, हरिना पंचायत के रोटेदा ग्राम स्थित स्थल, हेसड़ा पंचायत के बानाकाटी ग्राम स्थित काली मंदिर और डुमरिया प्रखंड के लखाईडीह ग्राम स्थित स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पार्क के निर्माण की मांग रखी गई है. चारों स्थल प्राचीन स्थल हैं, जहां पर्यटक पंहुचते हैं. इन स्थानों में पार्क के निर्माण से अधिक संख्या में पर्यटक आयेंगे जिससे राजस्व भी प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पानी नहीं तो विस चुनाव में वोट बहिष्कार का लिया निर्णय
Leave a Reply