Dumaria (Sanat Kr Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कुमड़ाशोल सुभाषिनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को विक्रम संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली. विद्यालय परिसर से निकली प्रभात फेरी ने कुमड़ाशोल, भालुकपातड़ा और हातिबारी गांव में भ्रमण किया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य दिनबंधु पति, मनोरंजन पति, बिनोद कर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : चैत्र नवरात्र पर टाउन काली मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा, जय मां अम्बे के लगे जयकारे
Subscribe
Login
0 Comments