Dumariya : डुमरिया प्रखंड के बोमरो टोला बारुगोड़ा में एक धर्म का प्रचार करते हुए धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने धर्मांतरण का प्रयास करने वाले लोगों को ग्रामीणों ने भगा दिया. पूर्व जिला पार्षद सातरी तापे ने बताया कि कुछ बाहरी लोग विगत कुछ दिनों से गांव आकर ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे थे. गांव में उस धर्म से संबंधित प्रेयर कराने की तैयारी उनके द्वारा की जा रही थी. ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने मूल आदिवासी परंपरा को बचाकर रखना चाहते हैं. कुछ लोग उन्हें प्रलोभन देकर दूसरे धर्म में शामिल करना चाहते हैं. ग्रामीण धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ एकजुट हैं. ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद धर्मांतरण के लिए पहुंचे लोग चले गये.
इसे भी पढ़ें- घाटशिला : 16 लाभुकों के बीच दूसरी किस्त की बकरियों का किया वितरण
Leave a Reply