Rupam Kishore
Dumka : आदिवासी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी अरमान अंसारी को पुलिस ने 72 घंटे के रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी का ब्लड सैंपल लेकर पीड़िता के भ्रूण से मिलान कर केस को और पुख्ता करने में जुटी है. पुलिस अब तक अरमान अंसारी के घर का पता नहीं लगा पायी है और न ही उसकी मां और बहन को खोज पायी है. रिमांड के दौरान पुलिस उससे गहन पूछताछ कर उसकी पूरी कुंडली निकालेगी और घटना के कड़ियों को जोड़ने का प्रयास करेगी. यह मामला पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डीजे वन रमेश चंद्रा के न्यायालय में चल रहा है.
गौरतलब है कि 2 सितंबर को दिग्घी ओपी थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में पेड़ से लटकता एक किशोरी का शव मिला था. पोस्टमार्टम के बाद उसकी पहचान हो पायी. पोस्टमार्टम के दौरान यह भी पता चला कि वह चार माह की गर्भवती थी. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने आरोपी अरमान अंसारी को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर 4 सितंबर को उसे जेल भेज दिया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी अरमान अंसारी ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शोषण किया था. गर्भवती होने के बाद किशोरी आरोपी पर शादी का दबाब बना रही थी. इधर आरोपी अरमान की शादी दिग्घी ओपी थाना क्षेत्र के तेलियाचक में तय हो गयी थी और इसे लेकर वो किशोरी से शादी करने से इंकार कर दिया. आरोप है कि किशोरी से पीछा छुड़ाने के लिए अरमान ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया था.

रानीश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाली किशोरी मजदूरी कर अपना और अपने बीमार माता-पिता का लालन-पालन करती थी. किशोरी जामा थाना क्षेत्र में अपनी मौसी के साथ रहती थी. इसी दौरान राजमिस्त्री का काम करने वाले अरमान से परिचय हुआ और दोनों में प्रेम हो गया.
यह भी पढ़ें : दुमका : पेट्रोल हत्याकांड- नाबालिग लड़की की बड़ी बहन को विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र