Dumka: पंजाब पुलिस आज दुमका के रसिकपुर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. पीड़ित पंजाब के मुख्यमंत्री का नजदीकी बताया जाता है. गिरफ्तार साइबर अपराधी अंशु मंडल देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह दुमका के रासिकपुर मुहहले में रहकर साइबर अपराध को अंजाम देता था.
इसी क्रम में उसने पंजाब के प्रतिष्ठित डॉक्टर केवल कृष्णा कलवार के घर लैंडलाइन पर फोन कर उससे 75000 रुपये उड़ा लिये. घटना के बाद पंजाब पुलिस ने दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा से सहयोग मांगा. एसपी ने एक टीम गठित कर दिया. टीम के सहयोग से पंजाब पुलिस साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
देखें विडीयो-
पंजाब पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. फोन का लोकेशन ट्रेस कर दुमका पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. अपराधी से पुलिस को 50 हजार रुपया नगद और 5 मोबाइल फोन बरामद हुआ. गिरफ्तार किए गए इस अपराधी को पंजाब पुलिस दुमका कोर्ट से रिमांड पर लेकर पंजाब चली गई. साइबर थाना प्रभारी दिलीप पॉल ने बताया यह शातिर अपराधी है. इसका चाचा पहले से ही साइबर अपराध के मामले में जेल में बंद है. यह भी इसी राह पर है.
इसे भी पढ़ें- 50 हजार का इनामी अभिनव चढ़ा पुलिस के हत्थे, झारखंड पुलिस के सहयोग से यूपी STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार