Dumka: आदिवासी युवती से दुष्कर्म और हत्या के मामले में भाजपा ने बड़ी पहल की है. भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के यहां पहुंच कर परिजनों को 28 लाख रुपये का चेक सौंपा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे, सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.
इसे पढ़ें-साहिबगंज : मुखिया ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक
दीपक प्रकाश ने कहा कि विशेष समुदाय के युवक ने आदिवासी युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. आज पार्टी के द्वारा परिजनों को 28 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दलित,वंचित की सेवा के लिए तत्पर एवं संघर्ष करने वाली पार्टी है. कहा कि इस सरकार में आज महिला उत्पीडन, दुष्कर्म और हत्या के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं. हेमंत सरकार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में मौन साधे बैठी है.
इसे भी पढ़ें-खरसावां : इलाज के अभाव में बीमार पारा शिक्षक की मौत, भाजपा नेता उदय सिंहदेव ने जताया दुख