Ranchi : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के नेता डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी की जीत के लिए जी- तोड़ मेहनत कर रहे हैं. डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभा के माध्यम से बेबी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. पार्टी के प्रधान महासचिव व गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव की नेतृत्व में राजद के कार्यकर्ता डुमरी में पसीना बहा रहे हैं.
बेबी की जीत तय : संजय प्रसाद यादव
राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. पेट्रोल-डीजल, खाद्य पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. झारखंड सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर बेबी देवी को भारी मतों से वोट देकर विजई बनाएं. वहीं सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो डुमरी की जनता के सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहे. उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास किया है. उसे देख कर उनकी पत्नी बेबी देवी को भारी मतों से विजय बनाएं. महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बेबी देवी के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का संदेश लेकर हमलोग आए हैं. हमेशा से लालू ने गरीब-गुरबों की लड़ाई लड़ने का काम किया.
इसे भी पढ़ें – डुमरी के रण के अंतिम चरण में भाजपा का कारपेट बॉम्बिंग दांव