Jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. कई पंडालों को आमजनों के लिए खोल दिया गया है. वहीं हर साल की तरह इस साल भी जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने सबसे बेहतरीन पूजा पंडाल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. हालांकि इस साल कुछ बदलाव भी किए हैं. समिति ने वोट के लिए तकनीक की सहायता ली है. पूजा पंडाल को वोट करने के लिए श्रद्धालुओं को ऐप का सहारा लेना होगा. इसकी जानकारी समिति ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी. समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समिति बेहतरीन पूजा पंडाल को पुरस्कृत करेगी. इसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये है. इसके अलावा सभी को एक ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अलग-अलग पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इनमें सर्वोत्तम पूजा पंडाल, सर्वोत्तम दुर्गा माता की प्रतिमा, सर्वोत्तम लाईटिंग और सर्वोत्तम सुरक्षा एवं स्वच्छ रहने वाले पूजा समितियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपये समेत ट्रॉफी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक निर्णायक समिति का गठन किया गया है, जिसमें 18 लोगों को शामिल किया गया है. यह निर्णायक समिति पूजा पंडालों का भ्रमण भी करेगी.
पूजा पंडालों के लिए ऐसे करे वोट
पूजा पंडालों के प्रवेश और निकास द्वारा पर एक क्यूआर कोड लगाया जाएगा, जिसके साथ ही पूजा पंडाल का कोड भी लिखा होगा. जिसे श्रद्धालुओं को स्कैन करना होगा. स्कैन करने के बाद एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में पूजा पंडाल का कोड डालकर श्रद्धालू अपना वोट दे सकते हैं. अचिंतम ने बताया कि जिले में कुल 324 पूजा पंडाल हैं, जो इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने सभी पूजा समितियों को यह निर्देश दिया है कि आस-पास के पांच परिवारों को राशन मुहैय्या कराएं, ताकि उन परिवारों को भी पूजा मनाने का मौका मिले. वहीं बुधवार को केंद्रीय समिति 500 लोगों के बीच कपड़ों का भी वितरण करेगी. इस प्रेस वार्ता में अचिंतम गुप्ता, सचिव राम बाबू सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
मैत्रेयी परिवार ने बच्चों के बीच वस्त्र और उपहार का किया वितरण
उपहार पाकर खिले 103 बच्चों के चेहरे
Jamshedpur (Dharmendra Kumar): जमशेदपुर मैत्रेयी परिवार ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मध्य विद्यालय गीतिलता में मंगलवार को बच्चों के बीच दुर्गा पूजा के पूर्व वस्त्र एवं उपहार का वितरण किया. इस अवसर पर मैत्रेयी परिवार के सदस्यों ने कुल 103 बच्चों को गिफ्ट पैक दिया. प्रत्येक गिफ्ट में 20 से अधिक सामान थे, जैसे कपड़े, चप्पल, छाता, बैग, कॉपी, पेन, रंग, खाने के सामान आदि. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर मैत्रेयी परिवार प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के पूर्व बच्चों के साथ दुर्गा पूजा मनाने के लिए वस्त्र उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन करता है. मौके पर जमशेदपुर मैत्रेयी परिवार की वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 6 वर्षों से किया जा रहा है. हम सभी दुर्गा पूजा की खुशी वंचित वर्ग के बच्चों के साथ बांटना चाहते हैं. जमशेदपुर मैत्रेयी परिवार प्रत्येक वर्ष वस्त्र उपहार वितरण के साथ-साथ इलिश उत्सव, कंबल वितरण सहित कई सामाजिक कार्य करती है. वर्तमान में ग्रुप में 2500 से अधिक सदस्य हैं.
समारोह में तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, ग्राम प्रधान विश्व रथ सिंह ,सीआरपी पंकज पॉल शिक्षकों में शोभा लकड़ा, जय कृष्ण झा, श्यामल कुमार मंडल ,विष्णुपद भगत, प्रकाश चंद्र प्रधान, पूर्व प्रधान अध्यापक आशीष कुमार मंडल, मुक्ति केरकेट्टा, निर्मला सरदार तथा जमशेदपुर मैत्रेयी परिवार की ओर से नीता बोस, पिनाकी गुहा ठाकुर्ता, भवतोष पाल, सच्चिदानंद, चैताली पाणी, देव कुमार सिंहराय, संचिता डे, राजीव डे, संदीप डे, अर्णव मित्रा, मंजुरी मित्रा, एडमिन नीलाशीष, रूबी, मनीषा, मलय घोष, संजीव बोस, सुमोना मोइत्रा सेन, रत्ना पात्रा, पालोमी, संदीपा, अर्पिता सोनाली, शर्मिष्ठा, निष्ठा, आयुष आलोक बिरुआ, अमित राय, मुनमुन राय अमिताभ बैनर्जी आदि उपस्थित थे.
मुख्य बाजार की सड़क पर जाम से लोगों को हो रही काफी परेशानी
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बाजार की मुख्य सड़क पर जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर लोग खरीदारी करने घाटशिला मुख्य बाजार पहुंच रहे हैं. बाजार में वैसी भीड़ नहीं होने के बावजूद भी लोग जाम से परेशान हैं. दुकानदारों द्वारा पूरी तरह से फुटपाथ पर कब्जा कर लिया गया है. दुकानदार अधिकतर सामान फुटपाथ पर लगा दे रहे हैं. इस कारण बाजार करने आए लोगों द्वारा सड़क पर ही अपने वाहन खड़ा करना पर रहा है. सबसे ज्यादा जाम ट्रेंड तथा एम बाजार के समीप लग रहा है. इन मॉल वालों के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, इसके अलावा पुराना यूबीआई मोड़ से लेकर गोपालपुर रेलवे फाटक तक सबसे ज्यादा जाम लगता है. पुलिस प्रशासन के द्वारा भी जाम से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है.
काशीदा गांव के बरडीह में चलाया गया डेंगू लार्वा सर्च अभियान
Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल की ओर से लगातार डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम को लेकर मोहल्ले में डेंगू लार्वा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को काशीदा गांव के बरडीह में डेंगू लार्वा सर्च अभियान 175 घरों में चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान 175 घरों से कुल 1572 जल पात्र पाया गया. इसमें से 06 घर में डेंगू लार्वा पाया गया. इनमें लार्वा नाशी दवाई का छिड़काव किया गया. टीम ने लोगों से घर और अपने आसपास साफ-सुथरा रखने और कहीं भी पानी नहीं जमा होने देने की बात कही. सर्च अभियान टीम में सत्येन्द्र कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह मुंडा, तपन कुमार घोष तथा सहिया पुनता बेसरा एवं डनामा कालिंदी और छिड़काव कर्मी अर्जुन नामता शामिल थे.
ग्रामसभा में 11 पीसीसी सड़कों का चयन
ग्राम सभा निरंतर होती है लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती : मुखिया राजू सांडिल
Kiriburu (Shailesh Singh) : उप विकास आयुक्त सह डीएमएफटी सचिव के आदेशानुसार गंगदा पंचायत के दुईया गांव में मुंडा जानुम सिंह चेरोवा एवं मुखिया राजू सांडिल की संयुक्त अध्यक्षता में योजनाओं के चयन के लिए ग्राम सभा की बैठक की गई. इस दौरान 11 पीसीसी सड़क, सरना स्थल व देशाउली का बाउंड्री, सिंकरडी हिकीर का निर्माण, बुरुसाई एवं मैदान में अलग-अलग डीप बोरिंग, गंगदा पंचायत भवन की मरम्मति एवं रंग-रोगन आदि योजनाओं का चयन सर्वसम्मति से किया गया. मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि आज तक दुईया गांव में डीएमएफटी से एक भी योजना प्रारंभ नहीं हुआ है. पूर्व में ग्राम सभा के माध्यम से कई बार योजना का चयन कर भेजा जाता रहा है. लेकिन एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरता है. सरकार व प्रशासन जनता द्वारा चयनित तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करें.
डुमरिया: राशन दुकानदार पर दुर्व्यवहार का आरोप, डीलर बदलने की मांग
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के खैरबनी पंचायत अंतर्गत काश्मार और गाजिडीह के कार्डधारियों ने राशन दुकानदार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बीडीओ और मुखिया से शिकायत की है. मंगलवार को कार्डधारियों ने बीडीओ साधुचरण देवगम को शिकायत पत्र देकर बताया कि राशन वितरण के समय संबंधित दुकानदार पंकजिनी कालिंदी द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. कार्डधारियों ने अगस्त से सितंबर तक तीन माह का अनाज वितरण कराने और उसके बाद किसी अन्य राशन दुकानदार के पास राशन वितरण कराने की मांग बीडीओ से की है. मौके पर मुखिया सुरेंद्रनाथ हेंब्रम, पृथ्वीनाथ महतो, बलराम नायक, जितेन नायक, कलावती महतो, अंकित नायक आदि कार्डधारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : माउंट एग्माउंट स्कूल के 6 छात्र लोटवा डैम में डूबे, पांच शव बरामद
Leave a Reply