Ranchi : रामलला दुर्गा पूजा समिति विवाद मामले को लेकर रविवार को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक प्रधान कार्यालय त्रिकोण हवन कुंड में संपन्न हुई. बैठक में अध्यक्ष विक्की यादव ने कहा कि इस मामले में जारी गतिरोध को जल्द समाप्त करने के लिए रांची जिला दुर्गा पूजा समिति समुचित कदम उठाएगी. समिति जल्द से जल्द इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से भी मिलने का प्रयास करेगी. मुख्य संरक्षक मुनचुन राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रांची में भव्य रूप से दुर्गा पूजा मनेगी. लाखों श्रद्धालु मां भवानी के दर्शन करेंगे.
दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण को पुलिस ने फिर रोक दिया
कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं महामंत्री कुंदन सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी पूजा समिति एकजुट है. इस बैठक में मुख्य रूप से विक्की यादव, मुनचुन राय, राजेंद्र सिंह ,कुंदन सिंह ,अशोक पुरोहित ,अशोक चौधरी,मनोज पांडे,मनोज गुप्ता ,विश्वजीत घोष ,आलोक साहू ,ज्योति शंकर साहू ,अंकित गुप्ता ,रमेश गुप्ता ,राजेश ठाकुर ,नवीन साहू ,शानू झा ,रितेश साहू ,विनोद गोप ,संजय सिंह ,नीरज यादव सहित कई दुर्गा पूजा आयोजक मौजूद रहे. बता दें रविवार को रांची के पुरानी विधानसभा मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण को पुलिस ने फिर रोक दिया. इसके बाद समिति ने बैठक की.
बैठक में इन बिंदुओं पर सहमति बनी
-रांची ज़िला दुर्गा पूजा समिति उपायुक्त एवं सदर अनुमंडलधिकारी से मिल कर रामलला पूजा समिति के लिए अनुमति मांगेगी.
– सभी पूजा समितियों ने एकजुट होकर कहा कि रामलला दुर्गा पूजा समिति की दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होगी संपन्न.
– रांची सहित पूरे झारखंड में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हो इस निमित्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने का किया गया निर्णय.