Ranchi: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को अपनी आंख और दांत का इलाज करवाने मेडिका पहूंची. इस दौरान उन्होंने लोहगदगा नक्सली हमले में घायल इलाजरत जवानों से भी कर उनके स्वास्थ्य की भी जामकारी ली. सुबह के 9 बजे महामहिम अपने आंख व दांत का इलाज कराने मेडिका पहुंची थी. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से उनकी आंख व दांत की समस्या बढ़ गयी है. इसी का इलाज कराने महामहिम मेडिका अस्पताल पहुंची थीं।
नेत्र विभाग में हुई महामहिम की जांच
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, फिलहाल नेत्र विभाग के चिकित्सक उनका जांच कर रहे हैं। आई चेकअप के बाद उनके दांत की परेशानी की जांच की जाएगी। राज्यपाल के मेडिका आने की सूचना के बाद पूरा प्रबंधन अस्पताल में मौजूद है।अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार, सलाहकार आनंद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित है। अस्पताल आते ही उन्होंने दोनों जवानों की स्थिति की जानकारी चिकित्सको से ली है।