Kolkata : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में सक्रिय केन्द्रीय श्रमिक संगठनों (BMS के अलावा) द्वारा 26 नवंबर को हड़ताल पर जाने की सूचना दी गई है, जो मूल रूप से भारत सरकार के नीतिगत फैसले से संबंधित मांगों के समर्थन में है. जिसके तहत शनिवार को ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा द्वारा कॉर्पोरेट स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) की बैठक का आह्वान किया गया था. जिसमें सर्वश्री आरसी सिंह (सीएमएस–एटक), प्रभात राय (सीएमएस-एटक), एसके पाण्डेय (CMC-HMS), प्रफुल्ल चटर्जी (सीएमसी-एचएमएस), नरेन्द्र कुमार सिंह (KSC-BMS), जीके श्रीवास्तव एवं एस भट्टाचार्य (सीएमएसआई-सीटू), गौरांग चटर्जी (सीएमएसआई-सीटू) और मुख्यालय के विभागीय प्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति रही. बैठक की कार्यसूची (एजेंडा) वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोयले का उत्पादन, उत्पादकता और 26 नवंबर को प्रस्तावित श्रमिक संगठनों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल था.
इसे पढ़ें- केंद्र सरकार ने PSU के लाखों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता किया फ्रीज
वित्तीय वर्ष में अधिक कोयला उत्पादन का रखा लक्ष्य
बैठक में ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रेम सागर ने श्रमिक संगठनों से अपील की है की वे 26 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल ना करें. उन्होंने कहा की कोल इंडिया लिमिटेड एवं इसकी अनुषंगी कंपनियां राष्ट्र की ऊर्जा, सुरक्षा में इस्तेमाल के लिए अधिक सेअधिक कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य रखती हैं. उन्होंने कहा की हम कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों से संयुक्त रुप से मुकाबला कर रहे हैं और वित्तीय वर्ष 2020-21 में और अधिक कोयला उत्पादन व प्रेषण के लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं.
इसे देखें-