NewDelhi : अगस्त 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया. रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. पिछले साल अगस्त में माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.59 लाख करोड़ रुपये था, जबकि इस साल जुलाई में यह 1.82 लाख करोड़ रुपये था. अगस्त 2024 में घरेलू राजस्व 9.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया.
August Gross GST collection saw a Year-on-year growth of 10 per cent. Total Gross GST revenue in August 2024 was 1, 74, 962 crore as against Rs 1,59,069 crore in August 2023. pic.twitter.com/iVnnTMAjmZ
— ANI (@ANI) September 1, 2024
24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये
वस्तुओं के आयात से सकल जीएसटी राजस्व 12.1 प्रतिशत बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये रहा. समीक्षाधीन महीने में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है. रिफंड समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व आलोच्य महीने में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा.