Dhanbad : धनबाद मंगलवार की शाम ईडी की टीम ने दो स्थानों पर छपेमारी की. टीम ने बैंकमोड़ और जोरापोखर में दबिश दी. टीम ने स्थानीय गुरदीप सिंह उर्फ गुल्लू सरदार के जोरापोखर स्थित आवास में छापेमारी की. दूसरी टीम बैंक मोड़ में गुल्लू सरदार के कार्यालय को खंगाला. गुल्लू सरदार के बारे में बताया जा रहा है कि वह बालू कारोबारी है और उसका ट्रांसपोर्टर का भी कारोबार है. बीसीसीएल में भी उसका परिवहन कार्य चलता है. गुल्लू सरकार का काम झारखंड, बंगाल से लेकर पंजाब और हरियाणा तक फैला हुआ है. इस छापेमारी को हरियाणा के पूर्व विधायक के घर में हुई ईडी की छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने धनबाद में कुछ भी बताने से परहेज किया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]