से आयी खबर, बकिंघम पैलेस कोहिनूर हीरे को राज्याभिषेक समारोह में शामिल नहीं करेगा
ईडी ने छवि रंजन को समय नहीं दिया
इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन भेजकर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे नहीं पहुंचे. उन्होंने वकील के माध्यम से ईडी से दो हफ्ते की मोहलत मांगी थी, जिसे ईडी ने अस्वीकार करते हुए 21 अप्रैल को ही दूसरा समन भेज उसी दिन शाम 4 बजे उपस्थित होने को कहा था. इसके बाद छवि रंजन ने 21 अप्रैल को ही अपने वकील के माध्यम से ईडी को यह जानकारी दी कि वे रांची से बाहर हैं. ईडी जो भी अगली तिथि देगा, वह पूछताछ के लिए उपस्थित हो जाएंगे. इसके बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तीसरी बार समन किया है. उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाले की जांच में 13 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद ईडी ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इसे भी पढ़ें - पुलवामा">https://lagatar.in/pulwama-attack-again-in-center-of-politics-now-manik-sarkar-said-bjp-capitalized-on-the-attack-to-win-2019-elections/">पुलवामाहमला फिर राजनीति के केंद्र में, अब माणिक सरकार बोले, भाजपा ने 2019 का चुनाव जीतने के लिए हमले को भुनाया [wpse_comments_template]