Search

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जनता से बात की, कहा-जल्द आयेंगे आपके बीच

Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज चेन्नई एमजीएम में चल रहा है. चिकित्सकों ने कान्फ्रेंस के जरिये कहा कि अब मंत्री पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर पायेंगे, सांस लेने में कोई कठिनाई नहीं हो रही हैं. चिकित्सकों ने कहा कि मंत्री जल्द घर वापस जा सकते हैं. अभी उनकी सेहत में काफी सुधार है. वो कभी भी झारखंड जाने के लिए तैयार है. इसे भी पढ़ें -दूसरे">https://lagatar.in/in-the-second-phase-modi-is-behind-announcement-to-get-the-vaccine-exit-vaccine-hesitancy/19650/">दूसरे

चरण में मोदी के वैक्सीन लगवाने के ऐलान के पीछे है “वैक्सीन हेजिटेंसी” से बाहर निकलना

जल्द ही जनता के बीच लौटेंगे

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान  शिक्षा मंत्री काफी खुश और स्वस्थ्य नजर आये. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने झारखंड की जनता से कहा कि वह स्वस्थ हैं. और जल्द ही जनता के बीच वापस आयेंगे. साथ ही साथ झारखंड की जनता और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया.

देखें डॉक्टर्स ने क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री की सेहत के बारे में 

इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sampada-court-affixed-notice-to-remove-illegal-encroachers-near-airport/19635/">बोकारो

: हवाई अड्डे के समीप अवैध अतिक्रमणकारियों हटाने के लिए सम्पदा न्यायालय ने चिपकाया नोटिस

चेन्नई में इलाजरत हैं शिक्षा मंत्री

बता दें कि चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में इलाजरत है. कोरोना होने के बाद शिक्षा मंत्री का तबीयत काफी खराब हो गयी थी. कोरोना की वजह से उनका लंग्स काफी खराब हो गया था. तब लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए उन्हे चेन्नई के एमजीएम में भर्ती कराया गया था. जहां उनका सफल लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. और अभी उनके सेहत में काफी सुधार हुई है. जिसके बाद वो जल्द झारखंड आ सकते है. इसे भी पढ़ें -नस्लवादी">https://lagatar.in/bidens-democratic-commitment-against-racist-domination/19643/">नस्लवादी

प्रभुत्व के खिलाफ बाइडेन की लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता

शिक्षा मंत्री बिल्कुल स्वस्थ हैं

सफल लंग्स ट्रांसप्लांट से ही शिक्षा मंत्री ने कोरोना का हराया हैं. अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ने कहा कि चेन्नई के डॉक्टरों ने मंत्री को नवजीवन दिया हैं. जिसके बाद वो जल्द अपने काम में वापस आ जायेंगे.और उसी अंदाज से अपने क्षेत्र में काम करेंगे. इसे भी पढ़ें -Reliance-Future">https://lagatar.in/reliance-future-deal-gets-approval-sebi-decided-on-the-basis-of-bse-report/19630/">Reliance-Future

डील को मिली मंजूरी, BSE के रिपोर्ट के आधार पर SEBI ने लिया फैसला  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp