Ranchi: झारखंड में कांग्रेस के सराकार में आने के बाद से कांग्रेस का युवा संगठन ने भी राजनीति में समय-समय पर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है. इसी क्रम में गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे से सेक्टर 2 पुराने विधानसभा कम्युनिटी हॉल में संगठन की ओर से छात्र सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस के खिजरी विधायक राजेश कच्छप और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रभारी प्रशांत तिवारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा है कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए संपन्न कराया जायेगा.
छात्रों में भरा जायेगा नया जोश
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को नए सिरे से फिर सक्रिय करने की रणनीति पर लगातार काम हो रहा है. इसके तहत संगठन से जुड़े हुए युवाओं में नया जोश भरने की तैयारी भी की जा रही है. ऐसे में इस कार्यक्रम को भी कांग्रेस को सशक्त करने का प्रयास हो सकती है.