Latehar: महुआडांड़ प्रखंड में ईद-मिलाद-उन नबी के अवसर पर जूलूस निकाला गया. झमाझम बारिश के बीच लोग छाता लेकर जूलूस में शामिल हुए. जूलूस सुबह 10 बजे जामा मस्जिद से निकली. शहीद चौक, गुरगुटोली, पोस्ट आफिस रोड होते हुए, शास्त्री चौक गांधी चौक, डिपाटोली होते आजाद बस्ती पहुंचा. इसके बाद जामा मस्जिद पहुंची. जूलूस में जामा एवं गौसिया मस्जिद अंजुमन कमेटी लोग शामिल थे. जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रेयाज रिज्वी और गौसिया मस्जिद के मौलाना गुलाम सरवर फ़ैज़ी ने हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी से लोगों को अवगत कराया. उन्होने कहा, हजरत मोहम्मद के पैदाईस ने दुनिया को एक नई रौशनी दी.
उनके बताये रास्ते से चलकर कामयाबी हासिल किया जा सकता है. जिंदगी में उन्होंने बहुत तकलीफे बर्दाश्त की लेकिन हक और इंसाफ़ का साथ नही छोड़ा. मौके पर हाफिज जिशान रज़ा, कारी गुलाम अहमद रज़ा, वामिक हाफिज, नदीम अख्तर, गयाबी हाफिज शमशीर रज़ा, मस्जिद गौसिया मस्जिद के अंजुमन के सदर इमरान अली मजूल अंसारी, सिक्रेट्री मजहर खान फिरोज अंसारी, खजांची शाहिद अहमद तस्वर, अंसारी डॉ जमशेद खान, खुर्शीद आलम, आजाद अहमद, डॉ फ़ैज़ मंजूर हशन, हाफिज जावेद अहमद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
Leave a Reply